लालकुआं में पानी का संकट गहराया, लेकिन 24 घंटे में हुआ समाधान. सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती की मजबूत पहल..
लालकुआं में पानी का संकट गहराया, लेकिन 24 घंटे में हुआ समाधान.
उत्तराखंड के लालकुआं शहर में बीते दिन लोगों को भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। नई पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रही एक जेसीबी मशीन की लापरवाही से पुरानी पाइपलाइन टूट गई, जिससे पूरे शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने तुरंत मोर्चा संभाला। उन्होंने सुबह होते ही जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क साधा और उन्हें मौके पर बुलाया। घंटों तक चली कड़ी मेहनत और निगरानी के बाद, शाम तक टूटी हुई लाइन की मरम्मत कर ली गई और शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो गई।
इस दौरान स्थानीय सभासद और भाजपा नेता भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्य में सहयोग दिया। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर काम करते हैं, तो आम लोगों की मुश्किलें जल्दी हल हो सकती हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.