लालकुआं में पानी का संकट गहराया, लेकिन 24 घंटे में हुआ समाधान. सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती की मजबूत पहल..

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में पानी का संकट गहराया, लेकिन 24 घंटे में हुआ समाधान.

​उत्तराखंड के लालकुआं शहर में बीते दिन लोगों को भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। नई पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रही एक जेसीबी मशीन की लापरवाही से पुरानी पाइपलाइन टूट गई, जिससे पूरे शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई।

​इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने तुरंत मोर्चा संभाला। उन्होंने सुबह होते ही जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क साधा और उन्हें मौके पर बुलाया। घंटों तक चली कड़ी मेहनत और निगरानी के बाद, शाम तक टूटी हुई लाइन की मरम्मत कर ली गई और शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो गई।

​इस दौरान स्थानीय सभासद और भाजपा नेता भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्य में सहयोग दिया। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर काम करते हैं, तो आम लोगों की मुश्किलें जल्दी हल हो सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad