(मौसम पूर्वानुमान) बदल गया फिर मौसम का मिजाज, तीन दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, कहीं कहीं बिजली गिरने की भी संभावना ।
देहरादून-: मौसम विभाग ने दोपहर में एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 23 सितंबर तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है पल-पल बदल रहे हैं मौसम के मिजाज के बाद एक बार फिर 21 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है साथ ही राज्य के अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार भी हो सकती है मौसम विभाग ने 22 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल तथा चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि क्षेत्रों में कहीं और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार हो सकती है 23 सितंबर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 24 सितंबर और 25 सितंबर को अपना मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है मौसम विभाग ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की भी अपील की है उन्होंने कहा है कि संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तथा कहीं-कहीं नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना से भी नहीं इंकार किया है ।।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें