यह क्या कह गए अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी: कांग्रेस में फिर से रार
अजय अनेजा
धारचूला विधायक हरीश धामी के कांग्रेस पार्टी से बगावती सुर के बीच अल्मोड़ा विधायक ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के एक कर्मठ सिपाही है और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में जरूर था। लेकिन अब हाईकमान ने निर्णय ले लिया है तो कोई मनभेद व मतभेद नहीं है। बीते दिनों धारचूला विधायक हरीश धामी ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी सहित करीब दस कांग्रेसी विधायकों के नाम लेकर अलग पार्टी बनाए जाने की बात की थी।
साथ ही कहा कि जल्द ही विधायकों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद प्रदेश में एक तरह से सियासी भूचाल आ गया। पर विधायक धामी के इन बयानों से अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में है। कांग्रेस विधायक ने जो बयान दिए है। उसमें पार्टी विचार करेगी, एक साथ मिलकर सभी बातों को निपटा लेंगे। विधायक धामी के बयानों का कोई गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा मैं हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ है और रहेंगे। किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है और कोई भी अलग पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं।विधायक तिवारी ने कहा कि वह भी पार्टी में वरिष्ठ है। इसी कारण जरुर नेता प्रतिपक्ष के रुप में अपना दावा पेश किया था। अब हाइकमान ने अपना फैसला सुना दिया है। सभी ने उसको मानना चाहिए और संगठन को मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए। जो भी पार्टी ने निर्णय लिया है वह उसके साथ है। उनका किसी से मनमुटाव नहीं है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें