उत्तराखंड में कांग्रेस की गुटबाजी कब खत्म होगी कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष कईयों ने की दावेदारी

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आए थे और उसके बाद जहां बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री के पद पर पुष्कर सिंह धामी को नियुक्त किया है. वहीं कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है. जबकि राज्य में 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सत्र को देखते हुए बीजेपी को एक मजबूत संसदीय कार्य मंत्री चुनना है और कांग्रेस को विपक्ष का नेता चुनना है. लेकिन कांग्रेस अभी तक किसी नाम पर फैसला नहीं कर सकी है और राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट आमने सामने हैं.असल में अभी भी प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन हरीश रावत गुट उनके विरोध में है. क्योंकि प्रीतम सिंह पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे. लिहाजा उन्हें सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस में वापसी के बाद बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य भी अब नेता प्रतिपक्ष की कतार में हैं. उन्हें हरीश रावत गुट पीछे से समर्थन दे रहा है. आर्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के दावेदार माने जा रहे हैं.आर्य को रावत गुट का समर्थनअसल में यशपाल आर्य के बीजेपी से कांग्रेस में आने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत उन्हें संभावित सीएम के तौर राज्य में प्रोजेक्ट कर रहे थे. हरीश रावत उत्तराखंड में पंजाब की तर्ज पर दलित सीएम की मांग कर रहे थे. गौरतलब है कि कांग्रेस में आर्य की वापसी के लिए रावत ने लॉबिंग की थी और वह बीजेपी में सेंध लगाने में कामयाब रहे. हालांकि राज्य में कांग्रेस की हार के बाद सियासी समीकरण बदल गए हैं. लेकिन रावत गुट अब यशपाल आर्य के लिए लॉबिंग में जुटे हैं. ताकि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी उनके विरोधी गुट के पास ना जा सके.रावत के करीबी हरीश धामी ने भी ठोका दावावहीं हरीश रावत गुट से जुड़े विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर दावा किया है. धामी धारचूला से कांग्रेस विधायक हैं और वह लगातार विधानसभा चुनाव जीतते रहे हैं और चुनाव के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए दावा किया है. धामी ने कांग्रेस नेतृत्व को इसके लिए धमकी तक दे डाली है. धामी ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं करती है तो वह पार्टी में अपने भविष्य को लेकर विचार करेंगे. धामी के साथ ही किच्छा से चुनाव जीतने वाले तिलकराज बेहड़ भी नेता प्रतिपक्ष के दावेदार हैं.

Ad
Ad