तराई पूर्वी वन प्रभाग तथा गो ग्रीन गो क्लीन संस्था द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
ब्यूरो चीफ अजय अनेजा।
तराई पूर्वी वन प्रभाग तथा गो ग्रीन गो क्लीन संस्था द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस विश्व विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम “केवल एक पृथ्वी” (Only One Earth) के साथ गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 05.06.2022 को तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा ,वनसंरक्षक पश्चिमी वृत्त श्री दीप चन्द आर्य मुख्य अतिथि, प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार की गरिमामयी एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री प्रदीप विष्ट , जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में गो क्लीन गो ग्रीन संस्था के संस्थापक श्री मनोज नेगी, उनकी टीम , पाल नर्सिंग कालेज के विद्यार्थी, विन कूलर कम्पनी के प्रतिनिधियों, वन विभाग गौला रेंज की टीम एवं स्थानीय नागरिकों के साथ थ्री ड्राइव कार्यक्रम के अर्न्तगत सर्वप्रथम जीरो प्लास्टिक जोन में गौला पुल से स्टेडियम तक मार्ग के दोनों ओर आरक्षित वन में लगभग 8 कुन्तल प्लास्टिक एकत्रीकरण , द्वितीय ड्राइव में ई वेस्ट एकत्रीकरण एवं तृतीय ड्राइव में जू परिसर में पीपल , बरगद , बहेडा आदि प्रजातियों का रोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर पी जोशी वन क्षेत्राधिकारी गौला द्वारा ,सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए वनों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए जागरूक किया । प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा आज के भौतिकवादी युग में अपने आस पास ही घर से लेकर समाज तक पर्यावरण के लिए किये जाने वाले रोजमर्रा के विभिन्न कार्यों की ओर इंगित करते हुए प्ररेणा प्रदान की । विशिष्ठ अतिथि श्री प्रदीप बिष्ट जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि यहाँ की संस्कृति में प्राचीन काल से ही वृक्षों की पूजा व रक्षा की जाती है तथा जब सम्पूर्ण विश्व पर्यावरण के लिए सोच रहा था तब वृक्षों को बचाने के लिए यहाँ के लोग पेडों से लिपट गये थे । इस प्रकार वक्ताओं द्वारा स्वस्थ मानव जीवन के लिए शुद्ध एवं समृद्ध पर्यावरण का संदेश दिया । कार्यक्रम में लोक गायक श्री संदीप कुमार द्वारा प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध किया । कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । वन क्षेत्राधिकारी गौला ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें