बिग ब्रेकिंग :बाल बाल बचा देवभूमि माया न्यूज़ चैनल हेड वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी और उनका परिवार जसपुर टोल टैक्स बैरियर के कर्मचारियों की लापरवाही से घट सकती अनहोनी: बड़ी खबर

ख़बर शेयर करें
टोल प्लाजा जसपुर छायाचित्र

अजय अनेजा की खास रिपोर्ट

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह वाकया हुआ वरिष्ठ पत्रकार लेखनी के जादूगर देवभूमि माया अखबार एवं चैनल के न्यूज़ हैड अशोक गुलाटी और उनके परिवार के साथ इसमें लापरवाही थी जसपुर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की आइए आपको विस्तार से बताते हैं

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा की खास रिपोर्ट

जी हां यहां जसपुर पर लगाया गया नेशनल हाईवे के द्वारा टोल टैक्स जिसमें आए दिन होती रहती हैं घटनाएं आज देवभूमि माया के न्यूज़ चैनल हेड अशोक गुलाटी जी अपने परिवार के साथ हरिद्वार के जौली ग्रांट अस्पताल में इलाज हेतु जा रहे थे जसपुर के टोल टैक्स पर अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे तो अचानक टोल टैक्स पर लगा बैरियल उनके गाड़ी के आगे शीशे पर आ गिरा वह और उनकी 8 साल की बेटी और धर्मपत्नी जो कि आगे उनके साथ बैठे हुए थे बाल बाल बचे यह कुदरत का करिश्मा कहो या वाहेगुरु जी मेहर कहो जो कोई अनहोनी गुलाटी परिवार के साथ नहीं हुई

जसपुर टोल प्लाजा में कटे हुए पैसों की डिटेल छायाचित्र

वही जब हमने इस बारे में देवभूमि माया के न्यूज़ चैनल हेड अशोक गुलाटी से घटना की जानकारी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया जसपुर टोल टैक्स बैरियर पार होते ही बैरियर उनकी गाड़ी पर अचानक आ गिरा उनकी गाड़ी के डैश बोर्ड पर विगत वर्ष उनके द्वारा गुरुद्वारा श्री पोन्टा साहिब जी मैं चढ़ाई हुई चादर रखी थी और वाहेगुरु बाबा जी की उसी चादर की वजह से एक चमत्कार जैसा हुआ और मैं और मेरा परिवार बाल बाल बच गए

पोंटा साहिब गुरुद्वारे की वह चादर जो गुलाटी परिवार के वाहन के डैशबोर्ड पर रखी हुई थी जिनके आशीर्वाद से पत्रकार गुलाटी का परिवार बचा

उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के एवं केंद्र सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह मांग की की जसपुर टोल टैक्स बैरियर और उनके कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि और किसी के साथ यह घटना ना घटे के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

वही उत्तराखंड प्रदेश एवं देश के सभी पत्रकारों ने जसपुर टोल प्लाजा पर हुई वरिष्ठ पत्रकार देवभूमि माया के संपादक अशोक गुलाटी और उनके परिवार के साथ हुई घटना पर भारी रोष व्याप्त किया है और सरकार से यह मांग की है की टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो देशभर के सभी पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे

Ad
Ad