बिग ब्रेकिंग: संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप
दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच त्रिलोकपुरी में 2 बैग मिलने की सूचना मिली है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया है। दिल्ली के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
बता दें कि त्रिलोकपुरी एक रिहायसी इलाका है यहां पर मेट्रो स्टेशन भी स्थित है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली हाई अलर्ट पर है। पूरे शहर में पुलिस निगरानी कर रही है। इससे पहले गाजीपुर में भी ऐसे ही संदिग्ध बैग मिले थे।
दिल्ली के गाजीपुर मंडी के गेट नंबर 1 से बरामद एक लावारिस बैग के अंदर आईईडी मिला था। एनएसजी ने बम को डिफ्यूज किया। जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मामले में संदिग्ध के तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जोड़ा है।
स्पेशल टीम पिछले एक महीने में गाजीपुर बाजार क्षेत्र के साथ-साथ गाजियाबाद से सटे क्षेत्र की दुकानों में बेचे गए सभी मोबाइल फोन और सिम कार्ड का डेटा एकत्र कर रही है। स्पेशल टीम के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि दुकानदारों से उन ग्राहकों का विवरण साझा करने के लिए कहा जा रहा है, जिन्होंने जांच में कुछ सुराग खोजने के लिए इलाके में मोबाइल फोन या सिम कार्ड खरीदे थे।
गाजीपुर फ्लावर मार्केट में आईईडी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा है कि सुरक्षा उपायों के तहत मल्टी लेयर सिक्योरिटी कवर, फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) और 300 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि आतंकी खतरे के अलावा, कोविड -19 के मामलों में वृद्धि भी बल के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी है जिनका पालन करने की आवश्यकता है और राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें