श्री राममूर्ति अस्पताल ईलाज के दौरान बच्चे की जान गई, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

लालकुआँ :- बरेली जिले के भोजीपुरा स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की जान गई ।जानकारी के अनुसार बीते 9 अप्रैल को लालकुआँ के वार्ड नम्बर 3 निवासी चन्द्रपाल का 11 वर्षीय पुत्र आंशु के अचानक दोनो पैर सुन्न हो गये जिससे वो चल नही पा रहा था परिजनो द्वारा अचानक आनन फानन में बच्चे को लेकर बरेली जिले के भोजीपुरा स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक अस्पताल लेकर गये जहाँ डॉक्टरों द्वारा उपचार शुरू किया गया वही परिजनों के अनुसार मौके पर मौजूद चिकित्सको द्वारा बच्चे के ईलाज में लापरवाही बरतते हुए उसको अत्यधिक इंजेक्शन की डोज लगा दी जिससे बच्चे की अधिक तबियत खराब हो गई और वो बैचेन होकर तड़पने लगा वही परिजनों के अनुसार मौके पर कोई भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नही था जिससे कंट्रोल किया जा सके जूनियर डॉक्टरों व नर्स द्वारा लापरवाही बरतते हुए समय रहते उचित ईलाज नही दिया गया जिसके बाद कई घण्टो बीत जाने के बाद सीनियर डॉक्टर द्वारा बच्चे को आकर देखा गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी

डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया, समय रहते यदि बच्चे को ईलाज मिल गया होता तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी वही ईलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई जिसके बाद परिजनों ने देर रात अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजन लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही को अड़ गये वही बच्चे के मामा लालकुआँ के पत्रकार एन यु जे आई के सचिव मुकेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करते हुए लापरवाह डॉक्टरों व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जांच कर ठोस कार्यवाही की मांग की है वही उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया जायेगा जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके ।

Ad
Ad