सीएम योगी आज बरेली मैं करेंगे इतने करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज करीब सवा दो घंटा शहर में रहेंगे। इस दौरान प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। फिर कुछ देर के लिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होंगे।

शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर पहले शाहजहांपुर जाएंगे। करीब चार बजे मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से सीधे बरेली कालेज स्थित कार्यक्रम में आएंगे। बरेली कालेज के मैदान पर प्रबुद्ध सम्मेलन में जनता को संबोधित करेंगे।

1458 करोड़ से अधिक की 188 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

इसके बाद वह जिले में विकास की तमाम योजनाओं की सौगात देंगे। 1458 करोड़ से अधिक की 188 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के बाद वह बरेली क्लब मैदान पर आयोजित कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के भतीजे नरेंद्र के विवाह समारोह में शामिल होने जाएंगे। करीब 15 मिनट रुकने के बाद वह त्रिशूल एयरपोर्ट को चले जाएंगे। करीब सवा छह बजे राजकीय वायुयान से गाजियाबाद को जाएंगे।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad