मदरसों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी, साप्ताहिक अवकाश में फेरबदल नहीं, इतने दिन रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें

लखनऊ उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया। इस कैलेंडर में फिलहाल साप्ताहिक अवकाश में कोई बदलाव न करते हुए पहले की तरह शुक्रवार जुमे के दिन ही रखा गया है।

कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2023 में कुल 75 दिन मदरसे बंद रहेंगे। वार्षिक अवकाश रमजान और ईद-उल-फितर मिलाकर कुल 36 दिनों का होगा।मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए इन अवकाशों के अलावा 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा।

मदरसे के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य दो-दो यानी कुल चार दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं। राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा लेकिन शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मदरसे में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मदरसों की समय सारिणी का ब्योरा देते हुए चेयरमैन ने कहा कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक मदरसे सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगे।

इसके बाद सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक मदरसे सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चलेंगे। दरअसल, पिछले दिनों मदरसों का साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के बजाय रविवार को करने का सुझाव आया था। इसे आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाना है। जब तक इसमें बोर्ड का निर्णय नहीं हो जाता है तब तक साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार ही रखा गया है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad