OMG: यहां क्रिकेट मैदान में 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

ख़बर शेयर करें

कानपुर के बिल्हौर के त्रिवेणीगंज बाजार के रहने वाले अमित कुमार पांडेय एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. उनके 2 बेटे हर्षित (13 साल) और अनुज (16 साल) हैं.
बड़ा बेटा अनुज 10वीं में पढ़ता था. बुधवार दोपहर वह बिल्हौर इंटर कॉलेज के मैदान पर साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. तभी अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

बैटिंग कर रहा था अुनज
अनुज के साथ खेल रहे दोस्तों ने बताया कि अक्सर हम लोग इंटर कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट खेलते थे. बुधवार की दोपहर भी हम खेलने के लिए पहुंचे. अनुज बैटिंग कर रहा था. दूसरे छोर पर एक खिलाड़ी उसका साथ दे रहा था. अनुज अच्छा खेल रहा था, वह हर बॉल को हिट करने की कोशिश कर रहा था. टीम के लिए वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहा था.

रन लेने के दौरान गिरा
बॉल हिट करने के बाद वह तेजी से रन लेने के लिए दौड़ा. कुछ दूर जाने के बाद वह औंधे मुंह गिर पड़ा. हमें लगा उसके कदम लडख़ड़ा गए होंगे, लेकिन कुछ देर तक जब वह नहीं उठा तो हम लोग उसके पास पहुंचे. उसे बुलाया, शरीर को झकझोरा, इसके बावजूद कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद परिजनों को इसके बारे में बताया.

नहीं थी कोई बीमारी
अनुज के पिता अमित ने बताया कि जानकारी मिलने पर हम लोग अनुज को बिल्हौर सीएचसी ले गए. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मैदान में अचानक क्या हुआ, इसके बारे में पता नहीं. अनुज को पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी. वर्ना हम उसे क्रिकेट नहीं खेलने देते. वह चुस्त दुरुस्त था. पढ़ाई के साथ वह खेलकूद में भी हिस्सा लेता था.

Ad