गोरखपुर में दबंगों का आतंक, स्कूल बस रोक मनबढ़ों ने की तोड़फोड़, छात्रों को पीटा पुलिस तक पहुंचा मामला
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गगहा के कौड़ीराम में विद्यालय की बस को मनबढ़ युवकों ने रोक लिया। उसमें चढ़कर बच्चों को मारा-पीटा। विरोध करने पर चालक और खलासी की भी पिटाई कर दी और बस में तोड़फोड़ की। इससे आधा दर्जन से अधिक बच्चों को चोटें आईं हैं। स्कूल प्रबंधक ने थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
जानकरी के अनुसार पूर्वांचल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच मारपीट हुई। जानकारी होने पर स्कूल के शिक्षकों ने दोनों छात्रों को समझाकर मामले को शांत कराया। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस को एक छात्र द्वारा बुलाए जाने पर कुछ मनबढ़ युवकों ने कौड़ीराम में रोक लिया। इसके बाद उसमें तोड़-फोड़ करने लगे।
चालक व खलासी को भी पीटा
बस के दरवाजे और खिड़की में लगा शीशा टूट गया। विरोध करने पर मनबढ़ बस में चढ़ गए। चालक, खलासी समेत उसमें बैठे छात्र-छात्राओं को मारने-पीटने लगे। सभी दहशत में आ गए। बस में बैठी छात्राएं शोर मचाने लगी। आरोप है कि मनबढ़ युवकों ने बस में बैठे एक छात्र को लात और घूसों से पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलने पर जब तक स्कूल के शिक्षक बस के पास पहुंचे। सभी मनबढ़ फरार हो गए। थाना प्रभारी गगहा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा। छात्रों को डरने की जरुरत नहीं है।
घर पर चढ़कर धमकी देने का आरोप
भीटिया निवासी अशोक मिश्रा ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आधा दर्जन साथियों के साथ मनबढ़ घर पर चढ़कर धमकी दे रहा है। आरोप है कि 24 फरवरी को भी मनबढ़ों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है। हल्का दारोगा को मौके पर भेजा गया है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें