भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयो से ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा
यूक्रेन में तेज होते हमलों के बीच भारत सरकार वहां से अपने छात्रों को निकालने में लगी हुई है। भारतीय छात्रों की निकासी को लेकर सरकार द्वारा ‘आपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है। इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को उन सभी भारतीयों से अभी भी संघर्षग्रस्त देश में फंसे हुए हैं और तत्काल आधार पर आनलाइन फार्म भरने के लिए कहा है।
दूतावास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सभी भारतीय नागरिक जो अभी भी यूक्रेन में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे संलग्न गूगल फार्म में निहित विवरण तत्काल आधार पर भरें। सुरक्षित रहें और मजबूत बनें। गूगल फार्म में मांगे गए विवरण नाम, ई-मेल, फोन नंबर, वर्तमान प्रवास का पता, पासपोर्ट विवरण, लिंग और उम्र हैं। दूतावास ने गूगल फार्म में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मौजूदा लोकेशन भी बताने को कहा है। फार्म में स्थानों की एक सूची प्रदान की गई है और उसमें से स्थान का चयन करने का विकल्प दिया गया है।
आनलाइन फार्म में उल्लिखित स्थान चर्कासी, चेर्निहाइव, चेर्नित्सि, निप्रॉपेट्रोस, डोनेट्स्क, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, खार्किव, खेरसान, खमेलनित्स्की, किरोवोग्राद, कीव, लुहान्स्क, ल्विव, मायकोलाइव और ओडेसा हैं। सूची में पोल्टावा, रिव्ने, सुमी, टेरनोपिल, विनित्स्या, वोलिन, जकारपट्ट्या, जापोरोज़्ह्या और जाइटामिर भी शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें