ऑपरेशन गंगा की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं प्रधानमंत्री: जल्द होगी सभी की सकुशल स्वदेश वापसी। बोले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भारतीय छात्रों व नागरिकों को लाए जाने के लिए ऑपरेशन गंगा लगातार चलाया जा रहा है केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूक्रेन में फंसे नागरिकों को छात्रों को लाने के लिए तेजी से अभियान चल रहा है अब तक 8 हजार से अधिक भारतीय नागरिक व छात्र यूक्रेन से निकाले गए है। जिनमें 1400 अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाए गए हैं और जो छात्र यूक्रेन से निकलकर दूसरे राज्यों के बॉर्डर पर हैं वहां से उन्हें लाने की तैयारी की जा रही है। लगभग 3000 छात्रों से और संपर्क हुआ है जिनको अगले 2 या 3 दिनों में भारत वापस लाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन गंगा के अभियान में और तेजी लाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया व मलडोवा और किरण रिजिजू को स्लोवाकिया जबकि हरदीप सिंह पुरी को हंगरी और बी के सिंह जी को पोलैंड में नागरिकों की सुरक्षित देश वापसी के लिए अभियान में तेजी लाने को भेजा गया है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत सरकार का पूरा ध्यान अपने नागरिकों को सुरक्षित अपने देश तक वतन वापसी करने के अभियान में लगा हुआ है। जल्द यूक्रेन में फंसे भारत के सभी नागरिक वापस अपनी धरती पर होंगे। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लगातार जिन भी अभिभावकों द्वारा उनको संपर्क किया जा रहा है वह तत्काल उसे विदेश मंत्रालय को सूचित कर रहे हैं जिससे कि इस युद्ध के समय यूक्रेन में फंसे लोगों को तेजी के साथ देश वापसी कराई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Ad
Ad