इस देश के राष्ट्रपति को महिला ने जड़ा थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल , जाने क्या है मामला

ख़बर शेयर करें

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक बार फिर किसी न थप्पड़ मार दिया. मैक्रों कहीं जा रहे थे, जब रास्ते में उन्हें एक महिला ने उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला जिसने ओलिव ग्रीन टी-शर्ट पहनी है, उन्हें थप्पड़ मार रही हैं. इसके तुरंत बाद मैक्रों के सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया. वहीं राष्ट्रपति को भी सुरक्षा कर्मियों ने बचाया और उन्हें किनारे ले गए. फ्रेंच पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

इसी तरह की एक घटना में पिछले साल 8 जून को एक शख्स ने राष्ट्रपति को थप्पड़ मारा था. तब राष्ट्रपति एक छोटी भीड़ को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी उनके साथ यह घटना हुई थी. इस घटना का भी वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें देखा गया था कि हमलावर ने मैक्रों की बांह पकड़ कर और उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया था. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को हिरासत में ले लिया था. शख्स ने नारे लगाए थे ‘डाउन विद मैक्रोनी’, आमतौर पर मैक्रों के विरोधी इस नारे का इस्तेमाल करते हैं.

थप्पड़ की घटना पर मैक्रों ने कही ये बात

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस मामले में हमलावर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद भी मैक्रों ने लोगों से हाथ मिलाना जारी रखा. बाद में घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि थप्पड़ की घटना अलग बात है, लेकिन वह ठीक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रों ने यह भी कहा था कि, ‘फ्रांसीसी लोगों का भारी बहुमत मूल मुद्दों में रुचि रखता है.’

मैक्रों के विरोधियों का नारा ‘डाउन विद मैक्रोनी’

मैक्रों के विरोधी अक्सर उनके विरोध में ‘डाउन विद मैक्रोनी’ नारे का इस्तेमाल करते हैं. इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के युवा राष्ट्रपतियों में एक हैं. उनकी सरकार आए दिन आलोचनाओं का शिकार होती है. पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें मैक्रों के नेताओं को शर्मसार होना पड़ा है. 2018 में एक शख्स ने मैक्रों के एक नेता के चेहरे पर इंक फेंक दिया था, और उसने भी ‘डाउन विद मैक्रोनी’ के नारे लगाए थे।

स्त्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad