दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर Acid Attack, छोटी बहन के संग जा रही थी, तभी बाइकर्स ने फेंका तेजाब , जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में बाइक सवार लड़कों ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जाती है। बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई। यह कहा गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

बहन के साथ जा रही थी
पुलिस क अनुसार,एसिड अटैक से 12वीं की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह अपराध दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में हुआ। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी लड़के में पहले से पहचान थी। घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया। छात्रा को बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पुलिस को अभी इस अपराध के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। बाइक पर दो लड़के सवार थे। जैसे ही वे लड़के के पास से गुजरे, पीछे बैठे लड़के ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। घटना के दौरान छात्रा की छोटी बहन भी उसके साथ थी। हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली है। एक को पकड़ लिया है।

दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने संज्ञान लिया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?”

द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?

द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad