यहाँ लिव-इन-रिलेशनशिप का खौफनाक चेहरा सामने आया , महिला ने अपने साथी को जिंदा जलाया, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

मोरबी। गुजरात से प्यार का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है। मोरबी में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला ने अपने साथी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है। इस हादसे में युवक 70 फीसदी जल चुका है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार की शाम को उसे वांकानेर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे राजकोट के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, इसी अस्पताल में अभी उसका इलाज चल रहा है।

70 फीसदी झुलसा युवक

वांकानेर पुलिस थाने के जांच अधिकारी वनराजसिंह बाबरिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लगभग शाम 4.30 बजे घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पीड़ित का बयान दर्ज किया गया। पीड़ित ने अपना नाम रमेश रमानी बताया और कहा की उसकी पूर्व लिव-इन-पार्टनर ने उसे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसका पूर्व लिव-इन-पार्टनर गोधरा में रहती है। आग में पीड़ित 70 फीसदी झुलस चुका है। 

पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

अपने बयान में, पीड़ित रमेश ने कहा कि कुछ महीने पहले ही वह गीता से मिला था और उसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था। साथ रहने के कुछ समय बाद महिला, पीड़ित के घर से सोने के गहने लेकर भाग गई। इसके बाद शुक्रवार को महिला ने पीड़ित युवक को सुनसान जगह पर यह कहकर बुलाया कि वो दोनों के बीच की परेशानियों को खत्म करना चाहती है। लेकिन जब युवक उस जगह पर पहुंचा तो आरोपी महिला ने उसपर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रमेश के पास आरोपी महिला की कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां रहती है और क्या करती है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad