बड़ी खतरनाक निकली ये बहू, सास को ही मार डाला, रची इतनी तगड़ी प्लानिंग-पुलिस को सुलझाने में लग गए 5 महीने , जाने मामल

ख़बर शेयर करें

जयपुर. सास और बहू के मामूली झगड़े से परेशान होकर एक बहू ने अपनी सास को मारने के लिए इतनी तगड़ी प्लानिंग की कि इस प्लानिंग को पूरी तरह से सबके सामने लाने में पुलिस को 5 महीने लग गए ।

अब कुछ रिपोर्ट सामने आई है, तब जाकर इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है और पुलिस हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मामला जयपुर शहर के मालवीय नगर थाने में दर्ज कराया गया है ।

जरा सी बात पर बहू ने सास को उतारा मौत के घाट
जयपुर शहर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बताया कि रेलवे से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार मीणा ने पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी चंद्रकला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अशोक कुमार पत्नी चंद्रकला, बेटे राहुल और बेटी वंदना के साथ मालवीय नगर में रहते हैं। राहुल की शादी कुछ समय पहले अलवर के कठूमर में रहने वाली सरोज के साथ हुई थी । यह शादी साल 2017 में हुई थी अशोक मीणा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सरोज और चंद्रकला के बीच में किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के कारण सरोज अपने ढाई साल के बेटे को लेकर वापस अपने पीहर भी चली गई थी, लेकिन बाद में उसके भाइयों से वापस छोड़ गए।

भिंडी की सब्जी में जहर देकर सास को मार डाला
बताया जा रहा है कि अगस्त 2022 में चंद्रकला ने परिवार में सब के लिए सब्जी बनाई थी ,लेकिन सास को अलग से सब्जी दी। भिंडी की सब्जी खाने के बाद सास बीमार हो गई और कुछ दिन बाद अस्पताल में सास की मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। उस समय फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया ,कुछ सबूत उठाए थे । उन सबूतों की रिपोर्ट अब आई है।


घर में गेहूं के बक्सों में रखी जाने वाली दवाई को जहर बनाया
इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चंद्रकला को खाने में जहर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि घर में गेहूं के बक्सों में रखी जाने वाली दवाई को जहर के तौर पर काम में लिया गया और चंद्रकला की हत्या कर दी गई। दरअसल इस जहर के पैकेट को बिना खोले अनाज में रखा जाता है । इसकी महक से ही कीड़े मकोड़े अनाज में नहीं आते हैं। हत्या की इस फूल प्रूफ प्लानिंग के बाद भी मामला खुल गया है । अब सरोज उसको गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad