तीन बेटियां, एक बेटा और पत्नी को उतारा मौत के घाट, बाद में शख्स ने खुद भी लगाई फांसी, जाने पूरा मामला
तिरुवन्नमलाई (तमिलनाडु)। तमिलनाडु जिले के चेंगम तालुक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो किशोरी बेटियों समेत चार बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी और अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
करीब 9 साल की एक अन्य बेटी को कटी चोटों के साथ यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
व्यक्ति की पहचान बाद में 45 वर्षीय पलानीसामी के रूप में हुई
इस व्यक्ति की पहचान बाद में 45 वर्षीय पलानीसामी के रूप में हुई है । यह व्यक्ति तमिलनाडु जिले के चेंगम के पास ओरांथावाड़ी गांव का एक खेतिहर मजदूर था।
हालांकि घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है, पुलिस ने कहा कि घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने आज उन्हें इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने पलानीसामी को छत से लटका पाया
पुलिस ने पलानीसामी को छत से लटका पाया, जबकि उनकी 37 वर्षीय पत्नी, 3 बेटियां और एक बेटा मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लगभग 9 साल की एक और बच्ची को जीएच ले जाया गया।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.