ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए है खबर, वीडियो देखकर हो जाइए होशियार
भारत में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन सबसे पहली प्राथमिकता होती है। हमारे देश में ट्रेन से सस्ता कोई दूसरा साधन नहीं है। इसलिए हम कहीं जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं।
ट्रेन से सफर करना आसान है लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती भारी पड़ जाती है। ट्रेन में सामान चोरी हो जाना या कोई अन्य घटना होना आम बात है। ऐसे कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे, जिसमें फोन स्नैच कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप वायरल वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे।
महिला के साथ क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और एक पुरुष ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हैं। वीडियो देखने से लग रहा है कि दोनों अगले आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। आप वीडियो में आगे देखेंगे कि महिला खड़ी है, तभी कुछ देर बाद एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ जाता है और महिला के हाथ से बैग छीन लेता है। यह देख महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है। बावजूद इसके युवक महिला के हाथ से बैग छीनने में कामयाब हो जाता है। वहीं महिला की जान भी बाल-बाल बची।
आप ऐसी गलती ना दोहराए
इस वीडियो को @NCIBHQ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि ट्रेन रूकने से पहले दरवाजे तक न आए,वरना आप भी हो सकतें है इस तरह के घटना का शिकार। यानी आसान भाषा में समझिए कि जब ट्रेन स्टेशन पर रुकती है, तभी आप अपने कोच से निकलकर गेट तक आए, नहीं तो आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.