खून से महंगा पानी, दिल्ली में पीने के पानी के लिए हत्या। दहशत में लोग
दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बचाव करने गए महिला के पति का भी आरोपी ने हाथ काट दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 6 टीम बनाई है और हर जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

वसंत कुंज के दलित एकता कैम्प में पानी भरने के लिए हुए झगड़े के बाद एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला के बेटे ने आरोप लगाया कि आरोपी ने चाकू से उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी, उसके पिता बीच-बचाव में गए तो उन पर भी चाकू से वार किया है. स्थानीय लोग आरोपी और उसके परिवार के आतंक से बेहद डरे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
श्याम कला अपने परिवार के साथ दलित एकता कैम्प के झुग्गी में रहती है. 26 अप्रैल की सुबह लगभग 6:00 बजे श्याम कला अपने घर के बाहर पानी भर रही थी. उसी वक्त घर के सामने रहने वाला पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार के साथ पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया. पड़ोसी अर्जुन पहले से भी अपराधी गतिविधि में लिप्त था.
अभी झगड़ा हो ही रहा था, तभी अर्जुन बड़ा सा चाकू लेकर आया और महिला का गला रेत दिया. आरोपी यहीं तक नहीं रुका. महिला का पति जब बीच बचाव करने आया तो आरोपी अर्जुन ने महिला के पति के हाथों पर भी चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद वह भी बुरी तरह जख्मी हो गया. फिर आरोपी गली में चाकू घुमा कर सबको धमकियां देने लगा.
कैंप के लोगों को आरोपी ने दी धमकी
लोगों को धमकी देते हुए आरोपी अर्जुन ने कहा, ‘अगर किसी ने पुलिस को कॉल की या इनके झगड़ों के बीच में आया तो वह उन्हें भी जान से मार देगा.’ एक तरफ मृतक महिला का बेटा यह आरोप लगा रहा है कि महज पानी भरने को लेकर हुए विवाद में उसकी मां की हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ यहां रहने वाले लगभग सभी लोग आरोपी अर्जुन और उसके परिवार के खौफ के बारे में बता रहे हैं.
वहां पर मौजूद तमाम महिलाओं ने आरोपी और उसके परिवार के आतंक के बारे में कई बातें बताईं. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा उसके परिवार के और भी सदस्य जेल की हवा खा चुके हैं. कुल मिलाकर परिवार कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है.

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.