सिडकुल की इस कंपनी में रात चोरों के द्वारा गैस कटर से गेट काटकर उड़ाई लाखों की नगदी

रुद्रपुर। शहर के पंतनगर सिडकुल स्थित टूलब्रोस फॉर्म्यूलेशन कंपनी में देर रात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बता दें गत रात्रि करीब 2 बजे कुछ लोग फैक्ट्री के पिछले गेट से अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद उन्होंने गैस कटर से दरवाजा काटकर अंदर दाखिल हुए और अंदर आफिस में रखे करीबन 30 से 35 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। पूरा वाक्या फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।वहीं इस पूरे मामले में पंतनगर थाने की सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचे और उन्होंने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है और जल्द ही पूरे मामले से पर्दाफाश करेगी।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.