दिल्ली से किडनैप 3 वर्षीय बच्चे का मेरठ में मर्डर; टुकड़ों में मिला शव, सिर और धड़ अलग मिलने से मचा हड़कंप। दिल्ली में बवाल।

ख़बर शेयर करें

दिल्ली: दिल्ली के प्रीत विहार से गायब हुए 3 साल के मासूम बच्चे का शव मेरठ में मिला है, वह भी टुकड़ों में। दिल्ली पुलिस ने कहा कि लापता हुए 3 साल के बच्चे की मेरठ में हत्या कर दी गई है।
इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो बच्चे के साथ ही गायब हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की उम्र 18 साल है और उसने मेरठ में गन्ने के खेत में 3 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े किए थे। फिलहाल, बच्चे का शव टुकड़ों में मिलने से परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 30 नवंबर को चित्रा विहार झुग्गी के रहने वाले 3 वर्षीय मानव और चित्रा विहार निवासी रंजीत नाम के दो लड़कों के लापता होने की सूचना प्रीत विहार थाने को मिली थी और इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और छानबीन के दौरान दोनों को आस-पास के इलाकों में काफी खोजा गया, मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, 6 दिसंबर को सूचना मिली कि रंजीत नामक दूसरा लड़का अपने चाचा के घर दिल्ली आ गया है और वह अपने जगतपुरी आवास पर सुरक्षित है। मगर मानव का अब तक कोई पता नहीं चल पाया।
इसके बाद रंजीत के चाचा के घर एक टीम भेजी गई और उससे मानव के बारे में पूछताछ की गई, जिसका वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद लगातार पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने मानव को मेरठ में गन्ने के खेत में छोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी लड़के की निशानदेही पर एक टीम मेरठ भेजी गई, जहां पता चला कि थाना इंचोली की स्थानीय पुलिस ने पहले ही बिना सिर और अंग का शव बरामद किया है। सिर भी पास में मिला था और स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी कि लाश को स्थानीय शवगृह में रखवा दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पता चला कि शव का सामान भी स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया था और सामान व कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त मानव के रूप में हुई, जो 30 नवंबर को लापत हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। उसके घर से बरामद दस्तावेजों से उसकी उम्र 18 साल से अधिक होने का पता चला है। आगे की जांच प्रक्रिया में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने प्रीत विहार इलाके में सड़क पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया, लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया। फिलहाल, हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Ad
Ad