लालकुआ सबका साथ सबका विकास के साथ निकाली भाजपा प्रत्याशी सभासद राजकुमार सेतिया ने जनसमर्थन की शक्ल में रैली

लालकुआ नगर पंचायत चुनाव के अंतर्गत सुभाष नगर वार्ड संख्या 5 मे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सेतिया के साथ समर्थकों ने संयुक्त रूप से जनसमर्थन अभियान निकालकर वार्डवासियों से सभासद पद से कमल के फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। राजकुमार सेतिया ने कहा
भारतीय जनता पार्टी की सोच सबका साथ सबका विकास व देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने की है। इसी सोच पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर व क्षेत्र में दिन रात काम कर जनता की सुविधा बढ़ाने का काम कर रही है। जनसमर्थन में 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने व आशीर्वाद देने की अपील की
इस दौरान जनसंपर्क में प्रभारी अरुण प्रकाश (बाल्मीकि) , सहप्रभारी दीनानाथ राय , नफीस अहमद , इस्तीगार अंसारी , पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट , संजीव शर्मा , संजय अरोरा , चंद्रेश भाटिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशुल श्रीवास्तव, धीरज भट्ट, रोहित पांडे,मोर्चा इल्मा, साक्षी सेतिया, रेणु भाटिया,कुंती अनेजा,पूजा भाटिया, बॉबी भाटिया, श्वेता बत्रा, अंचल अरोरा आशु खुराना,दीपिका रस्तोगी, पूनम खुराना, साक्षी बत्रा, सोनिया भाटिया , जया भाटिया, रितु अरोरा, किरन सेतिया, अशोक, मोनू ,सोनू बत्रा , राहुल खुराना, उमेश सेतिया , राजकिरण सेतिया ,प्रकाश रावत किशन भट्ट हिमांशु , सचिन अग्रवाल ,रमेश राठौर, समेत मृात्रशक्ति मौजूद रही ।




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें