एक प्रेम कथा: नाज़नीन से बनी नैंसी: प्यार की खातिर बदला मजहब। सात फेरे लेकर बंधे सात जन्मों के बंधन में। पढें पूरी खबर👇

ख़बर शेयर करें

मंदसौर जिले में एक बार फिर एक मुस्लिम युवती ने प्यार के खातिर अपना मजहब बदल लिया है।
मजहब बदलने के साथ ही लड़की ने अपना नाम भी नाज़नीन से नैंसी रख लिया है।

गुना जिले के कुंभराज में रहने वाली नाज़नीन बानो पिता मोहम्मद जफर को 4 साल पहले टिक टॉक पर दीपक गोस्वामी नाम के एक युवक से प्यार हो गया. दोनों का घर भी एक ही मुहल्ले में हैं. पहले वह टिकटॉक पर उसे फॉलो करने लगी और बाद में दोनों ने किसी सोशल ऐप के जरिए बातचीत करना शुरू कर दी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों 6 माह पहले घर से बिना बताए भाग गए. दोनों ने तय किया कि शादी करेंगे और सात जन्म के बंधन में बनेंगे. दोनों अलग-अलग धर्म के थे इसलिए शादी भी नहीं कर पा रहे थे.
कुछ दिन पहले दीपक ने अपने परिवार से संपर्क किया. उसने परिजनों से कहा कि उसे मुस्लिम धर्म की लड़की नाज़नीन से प्यार हुआ है. वह सनातन धर्म अपनाना चाहती है. युवक के पिता ने 6 महीने पहले मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार कर चुके चेतन सिंह राजपूत से संपर्क किया. उसके बाद गुरुवार की रात्रि में विधि विधान से गायत्री मंदिर में नाजनीन ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया. अपना नाम नाज़नीन से नैंसी गोस्वामी रख लिया और दीपक के साथ सात फेरों में बंध गई।


नैंसी से शादी करने वाले दीपक की उम्र 22 साल है और अभी वह कॉमर्स फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है जबकि नैंसी 19 साल की है और 9वीं क्लास तक पढ़ी है. मंदसौर जिले में धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपनाकर शादी करने का पिछले 6 महीने में यह पांचवा मामला है. नैंसी गोस्वामी और दीपक गोस्वामी की शादी के मौके पर संत भी पहुंचे और समाजसेवी पहुंचे और उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया
दीपक और नैंसी दोनों गुना जिले के रहने वाले हैं. टिकटॉक पर जब इनका प्यार परवान चढ़ा. दीपक की शादी 20 मई को और कहीं होने वाली थी, उसी समय नाजनीन ने दीपक से कहा कि हम भाग चलते हैं. मैं सनातन धर्म स्वीकार करने को तैयार हूं. दीपक और नैंसी दोनों अपने प्यार को सात जन्मों के बंधन में बांधकर अब खुश है.
नाजनीन को नैंसी बनाकर उसका धर्म परिवर्तन करवा कर सनातन धर्म स्वीकार करवाने के बाद दीपक गोस्वामी से शादी करवाने वाले सूत्रधार चेतन सिंह राजपूत कभी मोहम्मद जफर शेख हुआ करते थे. चेतन सिंह राजपूत का कहना है कि दीपक गोस्वामी के पिता का मेरे पास फोन आया, उसके बाद यह शादी करवाई है. मंदसौर जिले में यह पांचवां मामला है. वैसे मैं अभी तक 24 लोगों का धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म में ला चुका हूं. वही इस शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे संत श्री मणि महेश जी ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं है बल्कि यह घर वापसी है।

सोर्स- इंटरनेट मीडिया

Ad