हमें घर में बंद कर आग लगा दी है, जल्दी से पहले पुलिस भेज दो..और सुबह घर में मिली दम्पत्ति की लाश

ख़बर शेयर करें
  • BJP लगातार ममता सरकार का घेराव कर रही है।
  • वीरभूमि हिंसा के बाद पूरे बंगाल में तनाव।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा फैल गई. आरोप है कि यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया. 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसी बीच इसी घटना से जुड़ी एक दर्दनाक कहानी सामने आ रही है.

हिंसा में मारे गए नव दम्पत्ति

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम हत्याकांड में मारे गए लोगों में एक नव दंपति भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक शबे बारात की खुशी में लिली खातून अपने पति काजी साजीदुर के साथ बगतुई गांव में अपने मायके आई थी. सोमवार रात 12 बजे साजीदुर का अपने दोस्त काजी माहिम के पास थरथराती आवाज में फोन आया.

साजीदुर ने फोन पर कहा कि हमें एक घर में घुसाकर आग लगा दी गई है. किसी तरह पुलिस को भेजने का बंदोबस्त कर. माहिम ने तुरंत यह बात उसके पिता को बताई. लेकिन इसके बाद साजीदुर से संपर्क की कोशिशें व्यर्थ साबित हुईं. जिसके बाद मंगलवार सुबह दोनों की जली हुई लाश मिली.
इसके बाद से ही साजीदुर के घर नानुर में शोक की लहर दौड़ गई. बीरभूम के नानूर के रहनेवाले साजीदुर की शादी बगतूई गांव के मिजारूल शेख की लड़की लिली खातून से इसी साल जनवरी महीने में हुई थी. सोमवार दोपहर लिली अपने पति को लेकर अपने मायके बागतुई गांव में आई थी. दोपहर तक सब ठीक था. लेकिन रात 12 बजे काजी माहिम के पास साज़ीदुर के फोन आने के बाद से नानूर में उथल पुथल मच गई. और दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया है.

तेज धमाके… फिर लग गई आग!

रामपुरहाट के बोगतुई गांव के लोग सोमवार रात बम की आवाज से चौंक कर उठे तो उन्होंने देखा कि कई घर आग की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. लेकिन तब तक आग कई घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. पुलिस ने जले हुए एक घर से 7 शवों को बाहर निकाला. इसमें दो बच्चे भी शामिल थे. वहीं, इसके बाद 1 मौत अस्पताल में हो गई.

वारदात को अंजाम देने वालों को जनता माफ ना करे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भी बंगाल में घटित हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बुधवार को उन्होंने कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.

पीएम ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी.

Ad
Ad