कोहरे के कारण 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट पहुँची , देखिए लिस्ट

ख़बर शेयर करें

सर्दी से पहले ही सुबह व शाम को कोहरा की शुरुआत हो गई है। कोहरा के चलते ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। कोहरा से पहले ही रेल बोर्ड ने ट्रेनों की स्पीड धीमी करने को लेकर आदेश जारी कर दिया था।

दरअसल सर्दी में पटरी चटकने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए ट्रेनों की स्पीड को कम किया गया है। इसके चलते निर्धारित समय से घंटों देरी से ट्रेनें स्टेशनों पर पहुंच रहीं हैं।

ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को 22 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी पर पहुंची। इसमें सबसे ज्यादा देरी से त्योहार स्पेशल ट्रेनें पहुंची। कई बार पूछताछ काउंटर व स्टेशन मास्टर से जानकारी के बाद भी जब सही जानकारी नहीं हो सकी तो कई यात्रियों ने अपने कंफर्म टिकट निरस्त कराकर बस से सफर करना उचित समझा। हालांकि कई रूट की बस भी अपने निर्धारित समय से कम सवारी होने के चलते नहीं गयी।

ट्रेन नंबर – ट्रेन का नाम – कहां से कहां को – इतनी देरी से पहुंची जंक्शन

15273 – सत्याग्रह एक्सप्रेस – रक्सौल से आनंद विहार – डेढ़ घंटे

15006 – राप्ति गंगा एक्सप्रेस – देहरादून से गोरखपुर – आठ घंटे

14523 – हरिहर एक्सप्रेस – बरौनी से अंबाला कैंट – आठ घंटे 25 मिनट

14511 – नौचंदी एक्सप्रेस – प्रयागराज संगम से सहारनपुर – एक घंटे

15127 – काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस – बनारस से नई दिल्ली – एक घंटे

13009 – दून एक्सप्रेस – हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश – साढ़े तीन घंटे

15653 – अमरनाथ एक्सप्रेस – गुवाहटी से जम्मूतवी – दो घंटे 40 मिनट

12584 – डबल डेकर – आनंद विहार से लखनऊ – साढ़े चार घंटे

22453 – राज्यरानी एक्सप्रेस – लखनऊ से मेरठ सिटी – साढ़े तीन घंटे

22200 – सुशासन एक्सप्रेस – बलरामपुर से ग्वालियर – दो घंटे 15 मिनट

04039 – नई दिल्ली त्योहार स्पेशल – बरौनी से नई दिल्ली – नौ घंटे

13307 – गंगा सतुलज – धनबाद से फिरोजपुर कैंट – एक घंटे

13151 – जम्मूतवी एक्सप्रेस – कोलकाता से जम्मूतवी – ढ़ाई घंटे

01667 – आनंद विहार छठ स्पेशल – जयनगर से आनंद विहार – साढ़े छह घंटे

01662 – सरहसा छठ स्पेशल – आनंद विहार से सहरसा – नौ घंटे

15075 – त्रिवेणी एक्सप्रेस – शक्तिनगर से टनकपुर – चार घंटे

14235 – बरेली एक्सप्रेस – वाराणसी से बरेली जंक्शन – डेढ़ घंटे

12369 – कुंभ एक्सप्रेस – हावड़ा से देहरादून – एक घंटे

15652 – लोहित एक्सप्रेस – जम्मूतवी से गुवाहटी – एक घंटे

15933 – अमृतसर एक्सप्रेस – न्यू तिनशुकिया से अमृतसर – ढाई घंटे

15909 – अवध असम – डिब्रूगढ़ से लालगढ़ – डेढ़ घंटे

22355 – चंडीगढ़ सुपरफास्ट – पाटिलपुत्र से चंडीगढ़ – ढाई घंटे

फाग डिवाइस व पटाखा के सहारे संचालन

सर्दियों में ट्रेनों का संचालन फाग डिवाइस व पटाखा के सहारे किया जाता है। सर्द की शुरुआत होते ही लोको पायलट, सहायक लोको पायलट को ड्यूटी के दौरान फाग डिवाइस देना शुरु हो गया है। दी जाने वाली इस डिवाइस से अगले स्टेशन या सिग्नल की जानकारी मिल जाती है।

इसके साथ ही होम या आउटर सिग्नल आने के बारे में अलर्ट मिल जाता है। वहीं मंडल कार्यालय से पटाखों की आपूर्ति भी स्टेशनों को कर दी गई है। ज्यादा घना कोहरा होने पर आउटर सिग्नल पर पटाखा ट्रैक पर लगाया जाएगा। जब पटाखा ट्रेन के पहिए के नीचे आकर फटेगा तो लोको पायलट का पता चल जाएगा कि आगे स्टेशन है।


रूट डायवर्जन के चलते यात्रियों को हुई दिक्कत

किला ओवरब्रिज की मरम्मत होनी है। इससे पहले भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं रूट डायवर्जन किया गया है। ऐसे में पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर आने व जाने वाली बसों की कमी हो गई है। बसों को सेटेलाइट से बाइपास होकर चलाया जा रहा है। ऐसे में चालक सेटेलाइट से ही वापस लौट जाते हैं। गुरुवार को पुराना बस अड्डा पर मुरादाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

Ad