(सावधान) अगर आप भी ले रहे हैं ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन, तो हो सकते हैं बड़े फर्जीवाड़े का शिकार, पढ़ें ये काम की खबर

ख़बर शेयर करें

लालकुआं, नैनीताल

फर्जी लोन ऐप इंस्टाल करते ही आपके मोबाइल का पूरा डाटा धोखाधड़ी कर रहे लोगों के पास पहुंच जाता है जिसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल।

ऐसा ही एक मामला लाल कुआं शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियर के साथ में हुआ, उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर लोन एप Efficient Instant Cash डाउनलोड किया, और झांसे में आकर अपने आधार कार्ड पैन कार्ड व बैंक की डिटेल एप्लीकेशन में अपलोड कर दी, उसके बाद उनके खाते में 17 सितंबर को 8000 रुपए आ गए, परंतु हैकर ने उनके मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट और फोन गैलरी पूरी तरह से हैक कर ली। व उनके परिचितों को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए जिसमें लिखा जा रहा है कि इस व्यक्ति ने हमारी कंपनी से लोन लिया है और अब लोन जमा नहीं कर रहा है यह आदमी डिफॉल्टर है। इसके पैसे आप जमा करो नही तो इस आदमी को जेल में डाल देंगे।

आजकल शहर के भोले-भाले लोग इन फर्जी लोन एप कंपनियों के झांसे में आकर अपनी गाड़ी कमाई लूट आने को मजबूर है साथ ही इन लोन कंपनियो द्वारा किए जा रहे धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग में आकर सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल कर रहे हैं। फर्जी लोन एप इंस्टॉल करते ही आपके मोबाइल का पूरा डाटा धोखाधड़ी कर रहे लोगों के पास पहुंच जाता है जिसके बाद यह ब्लैकमेल शुरू करते हैं और रिश्तेदारों दोस्तों को गलत अश्लील फोटो एडिट कर भेज कर आप डबल और उससे भी ज्यादा लोन चुकाने का दबाव बनाते हैं ऐसे में इन कंपनियों से बचने के लिए किसी तरह के लोन ऐप को डाउनलोड ना करें और ना ही उनकी लिंक शेयर करें जिससे आपके मोबाइल का डाटा उन तक ना पहुंच पाए और आप ठगी का शिकार होने से बचें। ऑनलाइन ठगी से संबंधित एक ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत अशोक सिंह गुंज्याल अपने मोबाइल में ऑनलाइन लोन के संबंध में जानकारी सर्च कर रहे थे कि एक ऐप के माध्यम से उन्होंने ऑनलाइन लोन की जानकारी लेनी चाहिए जिसमें वह स्टेप बाय स्टेप जानकारी हेतु अपने दस्तावेज पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि अपलोड कर दिए। हालांकि उन्होंने लोन के लिए पूर्ण रूप से आवेदन नहीं किया बावजूद इसके उनके खाते में ₹8000 आ गए उन्होंने जब इसके संबंध में जानकारी लेनी चाहिए तो कई अन्य देश के बाहरी नंबरों से कॉल आने लगे और कहा गया कि उन्हें ₹14000 वापस चुकाने होंगे अन्यथा उनका सारा महत्वपूर्ण डांटा सार्वजनिक कर दिया जाएगा इतना ही नहीं बाहरी नंबर से कई अश्लील मैसेज बनाकर भी उनके परिजनों को वायरल किए जा रहे हैं और धमकी दी जा रही है कि जल्द ही ₹14000 वापस नहीं भेजे तो इसी प्रकार से अश्लील मैसेज लगातार वायरल किए जाते रहेंगे उन्होंने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Ad