बिग ब्रेकिंग👉 लालकुआं अंग्रेजी शराब की दुकान पर अनियमितताओं को लेकर आबकारी विभाग ने मारा औचक छापा मिली यह कमियां
 
                
अजय अनेजा ब्यूरो चीफ
लालकुआं-लालकुआं। नगर की अंग्रेजी शराब की दुकान में आबकारी विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कई अनियमितताएं मिली है, जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ने दुकान से बरामद शराब की बिक्री रोकते हुए 3 दिन के भीतर उक्त शराब के वास्तविक कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद आबकारी निरीक्षक ने लालकुआं नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी कर दी, लगभग 2 घंटे तक चली उक्त छापेमारी के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं मिली है, आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट के अनुसार लालकुआं स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पिछले 2 दिन से दैनिक आधार पर दी गई है, छापेमारी के दौरान दुकान संचालक द्वारा दुकान में रजिस्टर नहीं रखा गया था, दुकानदार द्वारा कुछ शराब बाहर से लाई गई है जिसके वैध कागजात मांगे गए तोक्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद आबकारी निरीक्षक ने लालकुआं नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी कर दी, लगभग 2 घंटे तक चली उक्त छापेमारी के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं मिली है, आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट के अनुसार लालकुआं स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पिछले 2 दिन से दैनिक आधार पर दी गई है, छापेमारी के दौरान दुकान संचालक द्वारा दुकान में रजिस्टर नहीं रखा गया था, दुकानदार द्वारा कुछ शराब बाहर से लाई गई है जिसके वैध कागजात मांगे गए तो दुकानदार उसे प्रस्तुत करने में नाकाम रहा, दुकानदार को नोटिस जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि वह बरामद की गई शराब के वास्तविक कागजात 3 दिन के भीतर विभाग में प्रस्तुत कर दें, तब तक उक्त शराब की बिक्री बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह नेगी के नाम से उक्त दुकान का संचालन किया जा रहा है, जिस समय आबकारी निरीक्षक अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी कर रहे थे इसी बीच वहां पहुंचे कुछ लोगों ने शिकायत की कि देशी शराब की दुकान में 80 रुपये का पव्वा ओवररेट कर 90 रुपये में बेचा जा रहा है, जैसे ही उक्त दुकान में मौजूद पत्रकार देसी शराब की दुकान में पहुंचे तो सेल्समैन ने ओवर रेट रोकते हुए वास्तविक रेट पर शराब बेचना शुरू कर दिया, इस पर आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि वह जल्द ही गुपचुप तरीके से देसी शराब की दुकान में छापेमारी करेंगे, उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग का छापा बगल की दुकान में पड़ा है, इसके बावजूद देसी शराब की दुकान में ओवर रेट शराब की बिक्री करना दुकानदार की हठधर्मिता को दर्शाता है
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.