बिग ब्रेकिंग👉 लालकुआं-सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन की बंदी को लेकर नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा हाट बाजार में चलाया चेकिंग अभियान अनेकों के काटे चालान

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

लालकुआं-सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सामग्री की बंदी को लेकर आज अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह नगर पंचायत लालकुआं के निर्देशानुसार नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा लालकुआं के हाट बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अनेक फङ् एवं ठेले वालों को प्लास्टिक से बनी पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पाया गया

लालकुआं हाट बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी पॉलिथीन की जांच करते नगर पंचायत लालकुआं के कर्मचारी

एवं कर्मचारियों के द्वारा 18 लोगों के चालान काटने की कार्यवाही की गई एवं वही सभी ठेलें एवं फङ् व्यवसायियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी पॉलिथीन का उपयोग ना करने की चेतावनी दी गई एवं उसकी जगह कपड़े द्वारा निर्मित थ़ैलो का प्रयोग करने की सलाह दी गई वही कर्मचारियों द्वारा चेताया गया कि जो भी सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध भविष्य में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत कर्मचारी लिपिक धरमानंद शर्मा, सोनू भारती, मनोज बरगली, वरुण प्रकाश, अनिल कुमार आदि लोग शामिल रहै |

Ad