बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा जल्द सौरव बहुगुणा ने दुग्ध सोसाइटी के विकास के लिए खोला खजाना जरूर पढ़ें।

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के 24वीं वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में गुरुवार को पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध विकास के लिए खजाना खोल दिया।नैनीताल दुग्ध सोसायटी की क्षमता बढ़ाने के लिए 64 करोड़ और चम्पावत के लिए सात करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही पशुओं के लिए एंबुलेंस व प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक दिन में करने का भी भरोसा दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद दुग्ध उत्पादकों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि उन्हें दुग्ध उत्पादन का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा। भूसा 300 से बढ़कर इस बार दो हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।इन मांगों पर भी विचारसमिति की ओर से दूध 39 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा रहा है। खुले बाजार में कीमत 42 रुपये है। ऐसे में दूध की कीमत 45 रुपये की जाय। पशु आहार की सब्सिडी समय पर उपलब्ध कराने के साथ ही डेढ़ वर्ष से रुकी दुग्ध प्रोत्साहन राशि भी दिलाई जाय। जानवरों के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मिले। भुगतान में नहीं होगी देरीइसपर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 11 माह की प्रोत्साहन राशि करीब 22 करोड़ रुपये बकाया है। इसका कल भुगतान हो जाएगा। इसमें अब देरी नहीं होगी। मिलकर काम करेंगे तो उत्तराखंड में दुग्ध की क्रांति ला देंगे। पहली बार आंचल की फ्लेवर्ड कुल्फी, आइस्क्रीम लांच किया गया। दो माह में 18 लाख का लाभ मिला। हर जगह आंचल का कैफे खुलेगा। पहली बार भूसा पर 50 और साइलेज पर 75 प्रतिशत सब्सिडी है।भूसा देंगे तो प्रति एकड़ 10 हजार रुपये सरकार देगी। चेस कटर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देंगे। किसानों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। पशुओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।108 की तर्ज पर सात एंबुलेंस इसी माह से सेवा देंगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। पांच वर्ष में विभाग का कायाकल्प करेंगे।

Ad