बिग ब्रेकिंग: लालकुआं पुलिस को मिली एक और सफलता दबोचे नशे के इंजेक्शनों के सौदागर

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

1- अब्दुल हसन पुत्र साबिर हसन निवासी इन्द्रानगर निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल थाना बनभूलपुरा उम्र- 32 वर्ष ,
2- शिवदत्त भट्ट पुत्र गोवर्धन भट्ट निवासी उलधन झनकट थाना खटीमा जनपद उ0सिं0नगर उम्र- 28

बरामद मालः- 92 नशीले इन्जेक्शन जिसमें 1- 46 इन्जेक्शन Buprenorphine Injection IP Bupine 2ml व 2- 46 इंजेक्शन Pheriramine madeate Injection 10 ml व सिरिन्ज 60 अदद sterivan 5 ml बरामद होना ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में श्री हरबन्स सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में आज संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृपाल सिह द्वारा मय हमराही कर्मगणो के गुमटी हल्दूचौड़ आकृति स्टोन जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UA04 D-1243 अल्टो कार को रोककर चैक करने पर अभियुक्तगण 1- अब्दुल हसन पुत्र साबिर हसन निवासी इन्द्रानगर निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल थाना बनभूलपुरा उम्र- 32 वर्ष , 2- शिवदत्त भट्ट पुत्र गोवर्धन भट्ट निवासी उलधन झनकट थाना खटीमा जनपद उ0सिं0नगर उम्र- 28 के कब्जे से 92 नशीले इन्जेक्शन जिसमें 1- 46 इन्जेक्शन Buprenorphine Injection IP Bupine 2ml व 2- 46 इंजेक्शन Pheriramine madeate Injection 10 ml व सिरिन्ज 60 अदद sterivan 5 ml बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआर न0- 206/22 धारा 8/22/ 60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो से इतनी अधिक मात्रा में नशीले इन्जेक्शन बरामद होने के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त इन्जेक्शन बनभूलपूरा हल्द्वानी के रहने वाले मौ0 वसीम उर्फ राजू काली जो आजकल बहेड़ी बरेली मे रहता है से लेकर आये थे उक्त इनंजेक्शन हम हल्द्वानी व आस पास के क्षेत्र मे बेचकर पैसे कमा लेते है यह इन्जेक्शन हम दोनो ने आपस मे पैस मिलाकर खरीदे थे तथा इन इन्जेक्शनो को बेचकर होने वाला फायदा हम दोनो आपस मे बेच लेते है ।
अभियुक्त मौ0 वसीम उर्फ राजू काली की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगणों के आपाराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है ।अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 कृपाल सिह
2-कानि0 किशन नाथ
3-कानि0 अनिल शर्मा
4-कानि0 मुमताज आलम

विवेचक- उ0नि0 गुलाब कम्बोजll

Ad