बिग ब्रेकिंग: दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा ने किया दुग्ध संघ लालकुआं का निरीक्षण अनेक कल्याणकारी योजनाओं की पशुपालकों के लिए दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

लालकुआं। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का निरीक्षण कर कहा कि राज्य में श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसका लाभ दुग्ध उत्पादकों को स्वरोजगार के रूप में मिलेगा।

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पशुपालकों और कृषकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास विभाग श्वेत क्रांति के क्षेत्र में सतत प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। देश में आइसक्रीम के अन्य ब्रांडों से उच्च कोटि की आइसक्रीम आंचल की ओर से बनाई जा रही है। दुग्ध विकास मंत्री ने प्लांटों का निरीक्षण कर कार्यालयी अभिलेखों की जांच की और सामान्य प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह गुरुवार तक 2018 से अब तक हुए मुनाफे की रिपोर्ट पेश करें। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा, पान सिंह खत्री, खलील अहमद आदि थे।

Ad