बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत को डीजीपी ने उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया!! करोड़ों रुपए की तस्करी पकड़ी, 👉दर्जनों तस्करों को जेल के सलाखों के पीछे किया !!

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

हल्द्वानी – कुमाऊ के लोकप्रिय s o g प्रभारी नंदन सिंह रावत के उनके आकृष्ट कार्य के लिए डीजेबी डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें सम्मानित किया l गौरतलब है कि श्री रावत के अल्प समय में एसओजी प्रभारी रहते हुए 6 माह के भीतर दर्जनों कुख्यात तस्करों को जेल के सलाखों के पीछे कियाl

।अल्प समय में उन्होंने 15.50 किलो,स्मैक-2190 ग्राम,हेरोईन-540 ग्राम,नशे के इंजेक्शन- 1125गांजा- 10 किलो01,01,2022 से 30,06,2022 तक कि ड्रग नियंत्रण में कार्यवाही एवम जनपद में घटित अपराधों के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl ध्यान देने की बात यह है कि इसके अलावा सैकड़ों मोबाइल जो गुम हो गए थे उन्हें लोगों तक पहुंचाया इस कार्य के लिए जनता में उनकी चौतरफा सराहना कीl वही माफियाओं में रावत के नाम से इतनी दहशत है कि माफिया इनके नाम से कांपते हैंl सरल व साधारण स्वभाव के श्री रावत का कहना है कि माफियाओं के साथ माफियाओं का व्यवहार होना चाहिए और एक सज्जन व्यक्ति के साथ सरल व्यवहार होना चाहिए उनके इस विचार से जनता में काफी लोकप्रिय हैंl ….एसओजी से पूर्व कई थानों के प्रभारी भी रह चुके हैं इस दौरान उन्होंने जनता का भी दिल जीता थाl उस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान सभी लोग आज भी नंदन सिंह रावत को याद करते हैंl

Ad