बिग ब्रेकिंग: यहां सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान अनेकों पर हुई कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

हल्द्वानी। नगर निगम के अधिकारियों ने रविवार को पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापा मारने से पहले दुकानों में रेकी करवाई। इसके बाद छह दुकानों से करीब तीन क्विंटल पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के डिस्पोजेबल जब्त किए। साथ ही तीन दुकान स्वामियों पर दस दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एक दुकान स्वामी को एक लाख रुपये की आरसी जारी की जाएगी जबकि दो दुकान स्वामियों को प्रपत्र पेश करने के लिए कहा गया है।

अभियान चलाने से पहले नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बाजार क्षेत्र में पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं की रेकी करवाई। इसके बाद 14 दुकानों में एक-एक कर्मचारी को तैनात किया और बाद में नगर आयुक्त उपाध्याय ने निगम और तहसील प्रशासन के साथ छापा मारकर कार्रवाई की।

टीम ने मंगलपड़ाव मंडी सहित बाजार क्षेत्र के 14 प्रतिष्ठानों की जांच की। जांच में छह दुकानों में पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ा गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि तीन दुकान स्वामियों से 30,000 रुपये वसूला गया। एक दुकान स्वामी का नौकर दुकान में बैठा था। उस दुकान में भी सिंगल यूज प्लास्टिक मिला। दुकान स्वामी के न होने पर उसके खिलाफ एक लाख रुपये की आरसी जारी करने की तैयारी चल रही है।
नगर आयुक्त ने बताया कि दो दुकानों में पॉलीथिन बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ में आया। दुकान स्वामी ने बताया कि यह प्लास्टिक बायो डिग्रेडीबल है लेकिन दुकान स्वामी कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाया। दुकान स्वामी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सर्टिफिकेट दिखाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
इस दौरान तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार सचिन कुमार, कर अधीक्षक महेश पाठक, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि मौजूद रहे।

Ad