बिग ब्रेकिंग : यहां पुलिस ने 230 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) सहित कुख्यात शराब तस्कर हरीश जोशी चंपावत वासी को किया गिरफ्तार चौकी कुंडेश्वरी:अवैध कच्ची शराब पर करारा प्रहार,अवैध कच्ची शराब की 4 भट्टियों को तोड़ 8,000 लीटर लहन किया नष्ट

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

रिपोर्टर विपुल कुमार

केलाखेडा (उधम सिंह नगर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा विगत रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर NH74 पर स्थित फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अदद ट्रैक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015140600 जिसके अन्दर 230 पेटी (कुल 102 पेटी मॅकडोननम्बर 1 बोतल, 20 पेटी रायल स्टीक पव्वे 40 पेटी 8 PM के पचे -29 पेटी मेकडोल नम्बर 1 अथे 39 पेटी मैकडोल नम्बर पब्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुये व 02 नफर अभियुक्तगण 1- हरीया जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत 2-फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ०सि.नगर उम्र 38 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व मौके से वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मुO FIR NO 109/2022 धारा- 60/72 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जाएगा।अभियुक्तगण😯- हरीश जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जयतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावतगिरफ्तार😯- फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ० सिनगर उम्र 38 वर्ष गिरफ्चा लक नाम पता अज्ञात फरारll👁उधमसिंहनगर पुलिस का अवैध कच्ची शराब पर करारा प्रहार,अवैध कच्ची शराब की 04 भट्टियों को तोड़ 8,000 लीटर लहन किया नष्ट ।

उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध कच्ची शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सामग्री 7,000 लीटर लहन नष्ट किया गया और कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी को तोड़ा गया।.

थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़ी नेगी ढेला नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सामग्री व 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया ,और कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी को तोड़ा गया ।l

Ad