बिग ब्रेकिंग: यहां सूदखोरों से परेशान होकर कि एक युवक ने आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा।

खटीमा उधम सिंह नगर -सूदखारों से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने ब्याज पर रुपए देने वाले पांच सूदखोरों को दबाेच लिया है। जांच पड़ताल में पुलिस ने मृतक के लेनदेन का रिकार्ड खंगालने के बाद पांचों आरापितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।

वार्ड पांच इस्लामनगर, खटीमा निवासी 35 वर्षीय अकील पुत्र जलील अहमद ने चार जुलाई की देर शाम को घर में ही पंखें के कुंडे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक ने फांसी लगाने से पूर्व एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने कहा था कि वह सूदखोरों से परेशान हो चुका है। इसलिए आत्महत्या करने को मजबूर है। हालांकि उसने वीडियो में किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया था।

मृतक ने वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाते हुए सूदखाेरों पर कार्रवाई की मार्मिक अपील मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी मेराज की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्घ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की विवेचना बाजार पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने की।

पुलिस को जांच-पड़ताल में मिली मृतक की डायरी, कापी व मोबाइल फोन से पता चला कि मृतक ने कुछ लोगों से पैसे लिए थे। रुपए के एवज में मोटी रकम ब्याज में लौटाना था। मृतक के बैंक खाते व मोबाइल बैंकिंग स्टेटमेंट की पड़ताल करने पर कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए।

रविवार को कोतवाल नरेश चौहान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑनलाइन पेमेंट व पड़ताल के आधार पर वार्ड 14 के विमल सोनकर, वार्ड 6 गौटिया के मो.वाहिद, हाफिज मो.अकील, कंजाबाग उमरुखुर्द के चंद्र बहादुर एवं वार्ड चार कंजाबाग रोड के हरीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। टीम में पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह, आरक्षी इशाक मोहम्मद आदि मौजूद थे।

Ad