बड़ी खबर👉 नशे को जड़ से खत्म करने की मुहिम मे बिंदुखत्ता चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही :145 पाउच कच्ची शराब के साथ मय मोटरसाइकिल के पकड़ा एक ओर शराब तस्कर
 
                
अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉लालकुआं बिंदुखत्ता 👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकक्ष प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा चलाए जा रहे हैं नशे को जड़ से खत्म करने के अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती संगीता के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में बिंदुखत्ता चौकी पुलिस उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह के द्वारा टीम गठित कर बिंदुखत्ता गोला गेट के पास मनजीत सिंह पुत्र श्री करनैल सिंह निवासी धोरा डाम नजीबाबाद थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष को 145 पाउच अवैध अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया इस घटना में अपराधी के पास से एक वाहन होंडा शाइन बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर uk06 AV-7734 को भी कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लाल कुआं में दफा 60 /72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला कांस्टेबल तरुण मेहता कांस्टेबल दयाल नाथ एवं अन्य लोग शामिल रहे वही तेजतर्रार उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह ने बताया की नशा बेचने वालों को किसी भी सुरते हाल में बक्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितने भी बड़े रसूखदार क्यों ना हो जल्द से जल्द उन्हें सलाखों के पीछे भेजना ही हमारी मुहिम है
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.