बड़ी खबर👉 2024 नगर पंचायत चुनाव में पुनः वापसी हो सकती है नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की भाजपा में: भाजपा खेल सकती है ज़िताऊ प्रत्याशी पवन चौहान पर दांव: सूत्र
 
                
अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ की खास रिपोर्ट
लालकुआं 👉 जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव एवं नगर निकाय 2024 चुनाव नजदीक आ रहे हैं लालकुआं में दावेदारों की धड़कने बढ़ती जा रही है वहीं सूत्रों के द्वारा उड़ती उड़ती खबर आ रही है की पूर्व में दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष पर ताजपोशी करवा चुके पवन चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणा चौहान जो की लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद 2024 में होने वाले चुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में जनता के बीच पहुंच रहे हैं वहीं सूत्रों के द्वारा ऐसी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से उन्हें भाजपा में वापस लेकर लालकुआं नगर पंचायत सीट से अपने सिंबल पर चुनाव लाडवाकर लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद सिट को हासिल करने की जुगद में लग गई है वही बात करें पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रह चुके पवन चौहान की तो लालकुआं क्षेत्र में क्या युवा वर्ग एवं क्या मातृशक्ति क्या बड़े बुजुर्ग सभी के बीच हर सुख दुख में पहुंचकर एवं एवं कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले अपनी एक अलग पहचान बनकर चलने वाले सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं वहीं उनकी भाजपा में वापसी को देखते हुए अनेक दावेदारों का गणित बिगड़ाता हुआ नजर आ रहा है और वही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी ऐसा लग रहा है पवन चौहान कि भाजपा में वापसी होती है तो लालकुआं नगर पंचायत सीट भाजपा की झोली में जरूर आ जाएगी अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की कितनी जल्दी दिग्गज नेता पवन चौहान की भारतीय जनता पार्टी में वापसी होती है
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.