बड़ी खबर 👉नैनीताल दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी के चुनाव में लालकुआं और हल्द्वानी सीट से चार नामांकन रद्द: अब कालाढूंगी सीट पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी के चुनाव में लालकुआं और हल्द्वानी सीट से चार नामांकन रद्द हो जाने के चलते नैनीताल जनपद के आठ निर्वाचन क्षेत्रों से एक एक प्रत्याशी रह जाने के चलते सभी सीटों में निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना तय हैं, कालाढूंगी सीट पर दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष है।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव तहत जनपद की कुल 9 सीटों के लिए 22 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, निवर्तमान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और पूर्व दुग्ध मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के पुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल भी शामिल थे,
नैनीताल दुग्ध संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी धीरेश जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगतवीर आर्य और दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में आज संचालक मंडल के सदस्यों की सूची सूचना बोर्ड पर चश्पा कर दी गई, जिसमे जनपद के कुल 9 निर्वाचन क्षेत्र में ओखलकांडा महिला सीट से पोखरी की पुष्पा देवी, कोटाबाग अनुसूचित जाति जनजाति सीट से खष्टी देवी, धारी सीट से निवर्तमान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, भीमताल सीट से हेमा देवी, रामगढ़ सीट से किशन सिंह, रामनगर सीट से कृष्ण कुमार संचालक मंडल के सदस्य निर्वाचित किए गए,
वही लालकुआं सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के पुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल का नामांकन पत्र में त्रुटि होने के चलते निरस्त कर दिया गया इसके बाद लालकुआं सीट से गोविंद सिंह मेहता एकमात्र प्रत्याशी रह गए, जिसके चलते उनका निर्विरोध संचालक मंडल सदस्य चुना जाना तय हो गया, उधर हल्द्वानी सीट से आनंद शर्मा, आनंद सिंह राणा और जीवन सिंह बिष्ट का नामांकन पत्र त्रुटि पूर्ण होने के चलते रद्द हो गया जिसके बाद हल्द्वानी सीट से भी दीपा देवी का संचालक मंडल का सदस्य बनना तय है, एकमात्र कालाढूंगी सीट पर किरन कुमटिया और दीपा देवी के बीच मुकाबला रह गया है। फिलहाल कल 15 फरवरी को नाम वापसी का दिन है, यदि कालाढूंगी सीट पर एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया तो इस सीट पर चुनाव नहीं होगा, अन्यथा नैनीताल जनपद में मात्र कालाढूंगी सीट पर ही चुनाव होगा।
फिलहाल जनपद नैनीताल के 9 निर्वाचन क्षेत्र में से आठ पर निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना तय है।

Ad