बड़ी खबर👉 लालकुआं धामी सरकार में सरकारी भूमि पर जिलाप्रशासन एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम के 5 दिन पूर्व रोक लगाने के बाद👉 अतिक्रमण खुलेआम जारी

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉 लालकुआं 👉 लालकुआं 👉 धामी सरकार में अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान को चूना लगाते अतिक्रमणकारी नहीं है शासन प्रशासन का कोई खोफ अतिक्रमणकारीयो को

लालकुआं सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चार-पांच दिन पूर्व नगर पंचायत एवं तहसील लालकुआं की टीम द्वारा लगाई गई रोक की उड़ी धज्जियां

रोक लगाने के बाद भी खुलेआम हो रहा है सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण

बंदोबस्त विभाग द्वारा अभिलेखों के अनुसार जितनी भूमि दी गई थी उससे 3 गुना अधिक भूमि पर हो रहा है निर्माण

Ad Ad Ad Ad