बड़ी खबर: हल्द्वानी पुलिस ने 120 नशे के इंजेक्शन सहित नशे के सौदागर को किया किया गिरफ्तार !

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा।

हल्द्वानी- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशे के इंजेक्शन सप्लायरों के विरुद्ध थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है।श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं श्री भूपेंद्र सिंह धोनी सी0ओ0 सिटी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्वश्री कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव के द्वारा मय पुलिस बल के क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था/अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौराने

15-06-2022 को 01 व्यक्ति से 120 अवैध नशे के इंजैक्शन कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।15-06-2022 चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव के द्वारा मय पुलिस बल के क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौराने रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से एक व्यक्ति आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मोहम्मद इंदिरानगर कस्बा रिठोरा थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्ने पुत्र हाफिज रफन के घर के पास पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर मंगलपुरा उम्र-26 वर्ष के कब्जे से60 Avil ,35 Buprenorphine , 25 Leegesic कुल 120 अवैध नशे के इंजैक्शन कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या:- 307/22 धारा:- 8/22/29 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह नशे के इंजेक्शन शकील पुत्र हाफिज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18बनभूलपुरा नैनीताल के व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा प्रकाश में आए उपरोक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई है।

Ad