बड़ी खबर👉 बिन्दुखत्ता की महिला पकड़ी गई 653 ग्राम अवेध चरस के साथ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

लालकुआं बिंदुखत्ता-लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ इन्द्रानगर लालकुआं निवासी महिला अभियुक्ता को कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तारसंक्षिप्त विवरण –श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है। साथ ही एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा जनपद स्तर ए0एन0टी0एफ0 को भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके नोडल अधिकारी डॉ0 जगदीश चन्द्र एस.पी. क्राइम/यातायात नैनीताल, को नियुक्त किया गया है। श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस टीम व0उ0नि हरेन्द्र सिंह नेगी,उ0नि0 गौरव जोशी , कानि0 विरेन्द्र रौतेला,कानि0 चन्द्र शेखर, कानि0 आनन्द पुरी, कानि0 कमल विष्ट,कानि0 प्रहलाद सिंह, कानि0 चा0 खीम सिंह दानू,म0कानि0 माया विष्ट, म0कानि0 गीता कम्बोज, म0कानि0 रीना गंगवार के द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्ता श्रीमती नन्दा देवी पत्नी नारायण सिंह विष्ट निवासी इन्द्रानगर प्रथम लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 38 वर्ष निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं को उसके घर से 653 ग्राम अवैध चरस मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्ता के विरूद्व कोतवाली लालकुआं में एफ0आई0आर0 नंबर- 207/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम श्रीमती नन्दा देवी उपरोक्त पंजीकृत किया गया।पुलिस टीमव0उ0नि हरेन्द्र सिंह नेगी,उ0नि0 गौरव जोशी ,कानि0 विरेन्द्र रौतेला,कानि0 चन्द्र शेखर,कानि0 आनन्द पुरी,कानि0 कमल विष्ट,कानि0 प्रहलाद सिंह,कानि0 चा0 खीम सिंह दानू,म0कानि0 माया विष्ट,म0कानि0 गीता कम्बोज,म0कानि0 रीना गंगवार

Ad