बड़ी खबर: हल्द्वानी की तेजतर्रार इमानदार सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह एवं तहसील हल्द्वानी की संयुक्त टीम के साथ आज दो और अवैध निर्माणाधीन कॉलोनीयो भूमि लगभग 30 बीघा को किया सील कहा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त होगी सख्त कानूनी कार्यवाही :रिचा सिंह

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

हल्द्वानी-आज मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एवं तहसील हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया संयुक्त निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी भगवानपुर जयसिंह मे 2 निर्माणाधीन कॉलोनीया क्षेत्रफल लगभग 30 बीघा (जिसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया)

और 6 बीघा का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके उपरांत राजस्व विभाग को निर्देश दिए की राजस्व अभिलेखों मे उक्त स्थलों के स्वामित्व स्पष्ट करते हुए आख्या प्रेषित करे ताकि भूमि की खरीद व बिक्री पर रोक लगाई जा सके lसाथ ही tulip homes के खेत संख्या 632 क्षेत्रफल 8 बीघा जो वर्ग 4 अंतर्गत भूमि है मे बने 4 निर्माणो को तत्काल सील किया गया एवं राजस्व विभाग को निर्देश दिए की 8 बीघा सरकारी भूमि का चिंहिकरण कर तत्काल अपने कब्जे मे लेने के निर्देश दिये गए

वही सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह ने पत्रकारों को बताया कि किसी भी सरकारी भूमि पर कोई भी अवैध कब्जा किसी भी सूरते हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध कब्जा करने वालों एवं अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी चाहे वह कितने भी बड़े रसूखदार क्यों ना हो

Ad