ब्रेकिंग👉 बिंदुखत्ता चौकी पुलिस ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब दो शराब तस्करों से 60-50: 110 पाउच कच्ची शराब बरामद

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ

*चौकी बिंदुखत्ता लालकुआं पुलिस टीम ने ऑपरेशन फोर्स के तहत भारी मात्रा में कच्ची शराब 60-50 पाउच कुल 110 पाउच के साथ 02आरोपी को किया गिरफ्तार।**संक्षिप्त विवरण:-**श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल* के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन फोर्स चलाकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। *श्री हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में *शांति/कानून व्यवस्था* अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 04.02.2024 को निम्न बरामदगी की गई।*मोहन मेहता पुत्र दान सिंह मेहता निवासी रावतनगर II बिंदुखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 46 वर्ष को चौड़ाघाट रावतनगर II बिंदु खत्ता से *60 पाउच अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।*भीम सिंह मेहता पुत्र इंद्र सिंह मेहता निवासी रावतनगर II बिंदुखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 56 वर्ष को चौड़ाघाट रावतनगर II बिंदु खत्ता से *50 पाउच अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।*गिरफ्तारी टीम* 1- श्री गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता 2- कांस्टेबल श्री तरुण मेहता 3- कांस्टेबल श्री वीरेंद्र रौतेला 4- कांस्टेबल श्री दयालनाथ 5-कांस्टेबल श्री अशोक कंबोज*कोतवाली लालकुआं*

https://janmanjagran.com/newspanel
Ad