ब्रेकिंग: बिंदुखत्ता क्षेत्र से अभी कुछ दिनों पूर्व अनेक महिलाओं के जेवरात लेकर भागे सुनार की गिरफ्तारी को लेकर बेरोजगार संगठन ने दिया तहसीलदार लालकुआं के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

लालकुआं। बिन्दुखत्ता क्षेत्र में दुकानें खोलकर बैठे सुनारों की जांच एवं लाखों रुपए के जेवरात तथा नगदी लेकर फरार हुए सुनार को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया

ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि बिंदुखत्ता में हर गांव, गली में सुनार की दुकानें पान के खोकों की तर्ज पर खुली है, जिसके संचालक बिहार, बंगाल सहित बाहरी राज्यों से हैं। ये सुनार बिंदुखत्ता की भोली भाली जनता के जेवर लेकर भागते रहते हैं। इसी क्रम में विगत दिनों काररोड बिन्दुखत्ता से आदित्य सुनार लोगों के लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया है। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को पूर्व में भी दी जा चुकी है परंतु अब तक ना तो सुनारों की जांच हुई और ना फरार सुनार को गिरफ्तार किया गया, जिससे गरीब लोग इन सुनारों के हाथों लुटते जा रहे हैं।


इस मौके पर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के दीपक जोशी, इमरान खान, राकेश पांडे, चंदन दानू, उर्मिला देवी शशि मैहर राधा दानू कमला देवी लीला देवी अन्य लोग शामिल रहे

Ad