ब्रेकिंग नैनीताल:संयुक्त सचिव भारत सरकार वअमृत सरोवर परियोजना एवं जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी उपेंद्र चंद्र जोशी ने (शनिवार) को नैनीताल क्लब में अमृत सरोवर परियोजना से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक ली@👉संयुक्त सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने इस वर्ष प्रत्येक जनपद को 75-75अमृत सरोवर बनाने के लक्ष्य दिए गये है!!

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा।

मुख्य विकास अधिकारी डा0संदीप तिवारी ने समीक्षा के दौरान बताया की जनपद मैअमृत सरोवर एवं जल शक्ति अभियान के तहत 88 स्थान चिन्हित किए गये है। अधिकांश मे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है!!

संयुक्त सचिव भारत सरकार वअमृत सरोवर परियोजना एवं जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी उपेंद्र चंद्र जोशी ने (शनिवार) को नैनीताल क्लब में अमृत सरोवर परियोजना से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान जनपद में जल शक्ति अभियान एवं अमृत सरोवर परियोजना के तहत किए गए कार्यों एव जनपद के विभिन्न जल स्रोतों एव नदिया, तालाबों, नाले, नोले, गधेरे आदि की विस्तृत रूप से जानकारी ली।संयुक्त सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने इस वर्ष प्रत्येक जनपद को 75-75अमृत सरोवर बनाने के लक्ष्य दिए गये है। जिसके तहत मेरे द्वारा कई जनपदों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है नपाया गया की जनपदो द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है।कहा कि वर्षा के जल को स्टोर करने, तालाबों को विकसित करने के लिए विभाग विशेष उन्होंने कहा की सम्बन्धित अधिकारी योजना प्लानिंग करे जिसके लिए संबंधित विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करें साथ ही जल संचयन एवं प्रबंधन के लिए जनपद में किए गए कार्यों के प्रति गंभीरता के साथ कार्य करे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में लक्ष्य रखें चाल- खाल का निर्माण अधिक से अधिक कर वर्षा के जल को संरक्षित हेतु कार्य करे। श्री जोशी ने कहा कि जलाशयो के निर्माण से पहले उस जगह का भली-भांति स्थलीय निरीक्षण,परीक्षण, एव सत्यापन अवश्य करें, उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक कार्य योजना तैयार नहीं की गई है वे तत्काल कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करे।उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय मे वर्षा के जल को संरक्षित करने व ब्लॉक एव न्याय पंचायत स्तर पर लोगों को वर्षा के जल को संरक्षित करने के लिए बृहद रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। नैनीताल के तेजतर्रार इमानदार जनपद के लोकप्रिय युवामुख्य विकास अधिकारी डा0संदीप तिवारी ने समीक्षा के दौरान बताया की जनपद मैअमृत सरोवर एवं जल शक्ति अभियान के तहत 88 स्थान चिन्हित किए गये है। अधिकांश मे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि भारत सरकार के निदेशो के क्रम अमृत सरोवर एवं जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्य करे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी के साथ ही अमृत सरोवर परियोजना एवं जल शक्ति अभियान से जुड़े संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Ad