सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाया स्वास्थ्य शिविर 👉सैकड़ो लोगों ने लिया लाभ

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट निःशुल्क स्वास्थ शिविर में विभिन्न जांचों के अलावा 782 लोगों ने उपचार कराने के साथ-साथ दवा प्राप्त की।
रविवार को सेंचुरी पेपर मिल द्वारा बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ शिविर का विधिवत शुभारंभ मिल के उपाध्यक्ष एवं एचआर हेड डॉ अरुण प्रकाश पांडे ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेंचुरी प्रबंधन मिल के आसपास के क्षेत्रों में तमाम जनकल्याण कारी कार्य कर रहा है। मिल प्रबंधन आगे भी जनता के सुख-दुःख में साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर रुद्रपुर व हल्द्वानी के स्पेशलिस्ट चिकित्सको द्वारा सिविर में पहुंचे रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही उचित परामर्श व निःशुल्क दवा वितरित की गई। इसके अलावा थायराइड, ब्लड सुगर, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी, नसों में सुन्नपन की जांच, फेफड़ों की जांच समेत तमाम जांचे निशुल्क की गई। इस दौरान दूर दराज से आए रोगियों ने मिल प्रबंधन व चिकित्सको का आभार जताया। प्रातः 9 बजे से दोपहर बाद तक चल उक्त बृहद शिविर में क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ लगी रही। कुल 782 लोगों ने अपना उपचार कराते हुए उचित परामर्श लिया तथा विभिन्न जांच कराकर दवा भी प्राप्त की।
इस अवसर पर सेंचुरी पेपर मिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुनील मधवार, डॉ सीमा मधवार, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ कोपल माहेश्वरी, जनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमार, डॉ मसरूफ, डॉ लव पांडे, डॉ बिर्जेश, जनरल सर्जन डॉ अपूर्व गुप्ता, डॉ अक्षय, डॉ हितेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद जोशी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समीर वर्मा, डॉ शिव मोहन, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ एमसी जोशी, न्यूरोसर्जन- डॉ सौरव जैन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश पाल, डॉ मनीष मौर्य, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक छाबड़ा, डॉ दिनेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति सिंगल, सेंचुरी पेपर मिल के महा प्रबंधक नरेश चन्द्रा, वरिष्ठ अधिकारी राजेश खत्री, पीएस धौनी, हेमेंद्र राठौर, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सुंदर सिंह खनका समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ad