यहां बड़ी बहन की शादी के लिए जोड़े जेवरात व नगदी लेकर छोटी बहन फरार, परिजन हुए हैरान

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर : बहन के विवाह के लिए रखे गहने और नगदी लेकर किशोरी फरार हो गई। यह देख घर वालों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन पाली डाम, फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को खेड़ा निवासी पंकज पुत्र बच्ची लाल अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है।

आरोप : पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू का हाथ

पुत्री संग कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू निवासीगण खेड़ा रुद्रपुर का हाथ है। आरोप है कि बड़ी पुत्री की शादी है। इसके लिए चांदी की पायल, सोने के कुंडल, सोने की अंगुठी, सोने का मांग टीका व नगद 50 हजार रुपये घर में रखे थे।

पंकज के बहकावे में आकर आभूषण व रुपये अपने साथ ले गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज, अजीम व मन्नू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि खोजबीन चल रही है।

पुलभट्टा का 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा

वहीं थानाध्यक्ष पुलभट्टा ने किच्छा के इनामी अपराधी सिमरनदीप सिंह को नैवडाडी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा थाने के हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध जिले के कई थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सिमरनदीप सिंह पुत्र स्व. अजमेर सिंह निवासी अंजनिया फार्म, थाना पुलभट्टा उत्तरप्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम में 26 फरवरी से वांछित था। उसके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू व 82 सीआरपीसी के वारंट तामील थे।

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपित को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad