यहाँ निजी अस्पताल की शर्मनाक करतूत, मृत बच्चे को गंभीर बताकर, वसूला मोटा बिल

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर(ऊधमसिंहनगर): डाक्टर्स कालोनी स्थित निजी अस्पताल कृष्ण हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर में 25 मई 2022 को सात माह के बच्चे को भर्ती किया गया।

अस्पताल के चिकित्सक डा. पारस अग्रवाल ने 27 मई की सुबह पिता राहुल को सवा दो लाख रुपये का बिल थमा कर मासूम की हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। इस पर स्वजन उसे लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, जहां जांच कर बताया गया कि बच्चे की मौत 26 मई को ही हो चुकी है।

इस मामले में राहुल ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और मानवाधिकार आयोग को सितंबर में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने सोमवार को जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी। उन्होंने बताया कि सभी आरोप सही पाए गए हैं।

तीन सदस्यीय कमेटी ने की आरोपों की जांच

आरोपों की जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता रतूड़ी चुफाल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की, जिसमें एसीएमओ डा. तपन शर्मा को अध्यक्ष, डा. एसके गोस्वामी और एक बाल रोग विशेषज्ञ को शामिल किया गया। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि इलाज में डा. पारस अग्रवाल ने घोर लापरवाही बरती।

चिकित्सक के पास बाल रोग विशेषज्ञ की मान्य डिग्री ही नहीं!

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट है कि कृष्ण हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर के चिकित्सक डा. पारस अग्रवाल एमबीबीएस हैं और आर्ची संस्थान से डीसीएच की उपाधि प्राप्त की है, जो कि भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड देहरादून की ओर से बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है।

ऐसे में अत्यंत गंभीर मरीज को बिना समय गंवाए किसी उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर किया जाना चाहिए था। इससे समय पर बच्चे को उचित उपचार मिलता और उसकी जान बचाई जा सकती थी।

कब क्या हुआ

  • 25 मई : सात माह के बच्चे को अस्पताल में किया गया भर्ती
  • 26 मई : बच्चे की हालत बताई गई गंभीर
  • 27 मई : हालत गंभीर बताते हुए किया गया रेफर
  • 27 मई : बच्चे को लेकर एसटीएच पहुंचे स्वजन। जांच के बाद बताया गया कि मौत 26 मई को ही हो गई।

मामले की जांच कराई गई। आरोप सही पाए गए हैं। आख्या मानवाधिकार आयोग, पुलिस व जिला प्रशासन को भेज दी गई है। चिकित्सक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। आगे की कार्रवाई के लिए मानवाधिकार आयोग से अनुमति मांगी गई है।

– डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी, सीएमओ,ऊधम सिंह नगर

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही कुछ कह सकूंगा।

– डा. पारस अग्रवाल, कृष्ण हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad